logo

माध्यमिक नव कलिका शिक्षण संस्थान नासिरदा में मनाया गया साइंस डे

माध्यमिक नव कलिका शिक्षण संस्थान नासिरदा में आज डॉ. सी.वी.रमन के जन्मदिन पर विद्यालय में साइंस डे का आयोजन किया गया | जिसमें छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए | जिनमें महेंद्र मीणा ने हाइड्रोलिक जेसीबी ,राजाराम धाकड़ और कल्याण धाकड़ ने हाइड्रोलिक रॉकेट चंद्रयान-4 , दक्ष जैन एंड समीर जाट ने हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड ,कलिका शर्मा एण्ड ग्रुप ने पवन चक्की , अक्षत शर्मा ने बॉटल रॉकेट और अर्श कुरैशी ने ज्वालामुखी का प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शन किया | विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| विद्यालय निदेशक प्रमोद कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा के साथ साथ अध्यापक रामप्रसाद नामा, हिमांशु सेन, सदाकंवर बैरवा एवं सभी अध्यापक, अध्यापिका, और छात्र छात्राएं मौजूद रहे |

0
0 views